First Anniversary of Akshaya Seva Sanstha
कल दिनांक 30/04/22 शनिवार को अक्षय सेवा संस्था कि प्रथम वर्षगाँठ पर वार्षिक मीटिंग एवं स्नेह भोज का आयोजन केक काटकर होटल P.F.C.में किया गया ॥ संस्था अध्यक्ष पवन कुमार नागोरी द्वारा वर्ष परियंत संस्था द्वारा किये गये कार्यों ( M.G. हॉस्पिटल में 400 KVA का ऑटो पैनल ड़ी. जीं . सेट , पेशंट -ट्रॉली(5) ,व्हील -चेयर(5), ओर करोना काल मे दो माह तक हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ़ क़ो पीने का पानी उपलब्ध कराया ) पर विचार विमर्श किया गया , साथ ही आगे वर्ष परियंत जन सेवार्थ कार्यों को करने पर मंथन किया ॥ कार्य क्रम की अध्यक्षता M.G.H. के अधीक्षक श्रीमान डाक्टर अरुण गोड़ साब द्वारा की गयी ॥इस अवसर पर संस्था के संरक्षक महेन्द्र सिंह राठोड,उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी,राज कुमार शर्मा, बलराज शर्मा, लोकेश शर्मा , योगेश शर्मा, राकेश जोशी, विरेंद्र शर्मा,लीला शर्मा , विमला व्यास, उर्वशी गोस्वामी, निलेश शर्मा एवं बाक़ी सभी सदस्य उपस्थित थे ॥कार्यक्रम का संचालन चंद्रदेव आर्य द्वारा किया गया