Akshay Seva Sanstha organized a massive free eye checkup and camp in Bhilwara

Akshay Seva Sanstha organized a massive free eye checkup and camp in Bhilwara

Akshay Seva Sanstha organized a massive free eye checkup and camp in Bhilwara  सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत अक्षय सेवा संस्था ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता साबित करते हुए 5 फरवरी, रविवार को भीलवाड़ा में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं शिविर का आयोजन किया। यह शिविर अग्रवाल उत्सव भवन, आदर्श विद्या निकेतन, रोडवेज बस स्टैंड के पास, पेट्रोल पंप के सामने पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र संबंधी बीमारियों से निजात दिलाना था, जिसमें संस्था ने पूर्ण सफलता प्राप्त की।
शिविर का उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि
इस शिविर का शुभारंभ महंत श्री बाबू गिरी जी महाराज, राम कथा समिति के अध्यक्ष श्री गजानंद जी बजाज, पार्षद श्री कन्हैया लाल जी स्वर्णकार, लॉइंस हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर श्री राकेश जी पगारीया तथा संस्था के मुख्य संरक्षक श्री चंद्र देव आर्य जी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के लिए वरदान हैं, जहाँ गरीब और असहाय लोगों को बिना किसी खर्च के उचित इलाज मिलता है। शिविर में आए रोगियों की संख्या एवं उपचार
इस शिविर में कुल 700 से अधिक रोगियों का पंजीकरण हुआ, जिनकी विस्तृत जाँच की गई। इनमें से 121 रोगियों को गंभीर नेत्र समस्याओं के कारण लॉइंस हॉस्पिटल, सुभाष नगर, भीलवाड़ा में भर्ती किया गया। इन सभी रोगियों का मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिना संबंधी समस्याओं तथा अन्य नेत्र रोगों का ऑपरेशन किया जाएगा। संस्था ने इन सभी रोगियों के रहने, खाने-पीने, दवाइयों, चश्मों, लेंस तथा आवास की पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था की है, ताकि किसी भी रोगी को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। 

Akshay Seva Sanstha organized a massive free eye checkup and camp in Bhilwara
Akshay Seva Sanstha organized a massive free eye checkup and camp in Bhilwara

संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का योगदान
अक्षय सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार नागौरी ने बताया कि यह संस्था का पहला बड़ा नेत्र शिविर था, जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य भविष्य में भी ऐसे और कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री महेंद्र सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री नंद गोपाल शर्मा, सचिव श्री सुनील व्यास, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती लीला शर्मा तथा कोषाध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि इस शिविर की सफलता में संस्था के सभी सदस्यों एवं स्थानीय समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों की भूमिका
इस शिविर के सफल आयोजन में संस्था के सक्रिय सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें श्री वीरेंद्र शर्मा, श्री निलेश शर्मा, श्रीमती विमला व्यास, श्रीमती उर्वशी गोस्वामी, श्रीमती अनिता चौधरी, श्री जगदीश सुखवाल, श्री दिनेश पांडे, श्री विष्णु सोड़ानी, श्री बिज्जू मैथ्यू, श्री लोकेश शर्मा, श्री योगेश शर्मा, श्री राज कुमार शर्मा, श्री बलराज शर्मा, श्री राधेश्याम पत्रीया, श्री हितेश जी, श्री कैलाश जी, श्री साँवर धीनावत, श्री मनीष भट्ट, श्री गोविंद शिसोदिया, श्री रामजस चौधरी तथा श्री राकेश जोशी आदि का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने रोगियों के पंजीकरण, जाँच, दवा वितरण तथा अन्य प्रबंधों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
अग्रवाल समाज एवं अन्य संगठनों का सहयोग
इस शिविर के आयोजन में अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट ने विशेष सहयोग प्रदान किया। ट्रस्ट ने अग्रवाल उत्सव भवन को निःशुल्क उपलब्ध कराकर इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, लॉइंस हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने भी रोगियों के उपचार में पूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top