Inauguration of 400 kV Auto Panel DG Set at Mahatma Gandhi District Hospital
Inauguration of 400 kV Auto Panel DG Set at Mahatma Gandhi District Hospital में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु आज अक्षय सेवा संस्थान की प्रेरणा से भीलवाड़ा एन आर आई ग्रुप के द्वारा 400 केवी का ऑटो पैनल डीजी सेट का लोकार्पण जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर पवन कुमार एवं चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड पूर्व सभापति ओम नाराणी वाल एवं rm-rs सदस्य हारून रंगरेज के द्वारा मोली बंधन खोलकर किया गया
जिला कलेक्टर ने n r i परिजनों चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड की प्रथम लहर के पश्चात आई लहर में चिकित्सालय एवं प्रशासन को आने वाली तीसरी लहर की कमियां दूर करने के लिए तैयारियों के बाबत जिले में लगभग 25 स्थानों पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए गए हैं जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि भविष्य में रोगियों की परेशानी को दूर करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
इस अवसर पर पीएमओ अरुण गोड़ ने चिकित्सालय में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी जिला कलेक्टर ने नर्सेज की प्रशंसा करते हुए संबोधित किया कि चिकित्सक अथवा प्रशासनिक अधिकारी मात्र कुछ समय के लिए रोगी के पास ठहरते हैं किंतु चिकित्सा परिचर्या करने हेतु नर्सेज स्वयं की एवं परिवार की जान की परवाह न करते हुए 24 घंटे सेवा कार्य में जुटे रहते हैं कार्यक्रम मैं भीलवाड़ा एनआरआई ग्रुप के सभी परिजनों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर माला पहनाकर अभिनंदन किया गया साथ ही अक्षय सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों का ऊपरना पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया गया
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार ने अक्षय सेवा संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया इस अवसर पर अक्षय सेवा संस्थान के पवन नागौरी महेंद्र सिंह नंद गोपाल शर्मा राजकुमार शर्मा सुनील व्यास लीला शर्मा योगेश शर्मा राकेश शर्मा नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड़ दिनेश सोनी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन चंद्रदेव आर्य ने किया